हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तरप्रदेश के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन का विस्तार करते हस्वा व्यापार मण्डल का गठन किया, अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र सिंह महामंत्री,ज्ञान प्रकाश केसरवानी, कोषाध्यक्ष मंजेश केसरवानी,प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी मोo गुफरान, उपाध्यक्ष, अश्वनी गौड़,राधेश्याम साहू,दीपू गुप्ता,संजय गौड़, राजेन्द्र प्रसाद देववंशी, शम्भू साहू, वीरू गौड़, शिवनारायण विश्वकर्मा, मंत्री, शुभम गुप्ता, शिवनारायण विश्वकर्मा, निखिल सिंह, सुनील केसरवानी,संगठनमंत्री, राजवीर सिंह,बुद्धसेन,केशरी,महेन्द्र प्रताप,महताब,श्याम बाबू मौर्य,अशोक केसरवानी राजबहादुर कौशल,सन्तोष वर्मा अवधेश कुमार, संरक्षक ज्ञान चन्द्र केसरी,मोहन लाल पंडा को सर्वसम्मति से पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते मनोनीत किया, संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कड़ी कड़ी जोड़कर मजबूत श्रंखला तैयार करने हेतु संगठन वचनवद्ध है जिसके लिए ग्राम स्तर तक इकाई का गठन किया जा रहा है नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा हस्वा के स्थानीय व्यापारियों की समस्या के निदान का हर सम्भव प्रयास करेंगे,अपने पद का दायित्व निष्ठा पूर्ण निर्वाहन करेंगे अवसर पर महामंत्री अनिल वर्मा, मनोज कुमार मिश्रा, मंटु मिश्रा सहित दो सैकड़ा व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।