हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने जिला क्षय रोग अस्पताल के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर लघु रैली को सांकेतिक रूप से रवाना किया I उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत “विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान” दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा I जिला पंचायत राज अधिकारी, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि शहर एवं ग्राम पंचायतो की नालियों की साफ सफाई एवं एन्टीलार्वा कीटनाशक का छिड्काव करते किया जाये और शौचालय के प्रयोग को बढ़ावा देने का विशेष अभियान चलाये I स्वछता के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के बारे में आशा, आंगनबाड़ी, एएनम लोगो को जागरूक करे I यह सुनिश्चित किया जाये की मेडिकल वेस्ट का निस्तारण निर्धारित मानक के अनुरूप किया जाये अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी I
उन्होंने कहा कि इस अभियान में सम्मिलित विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे I कार्यक्रम का नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग है जो सभी विभागों से प्राप्त माईक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक शनिवार को बैठक करने के निर्देश दिए और समय से साप्ताहिक रिपोर्ट भेजी जाय I इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, सीएमओ डॉ० उमाकांत पांडेय, एसीएमओ, ईओ नगर पालिका, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित रहे I