हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर । ग्राम सभा बुदवन में चल रहे नववर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से। धनका मई और हरदो के बीच खेला गया। धनका मई विजेता रही। धनका मई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। जिसमें16 ओवर में 174 रन बनाए। जिस में सर्वाधिक रन आशीष सिंह ने 64 रन बनाए और पूरे मैच में 12 विकेट लिए जिन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। वही शेखर ले 60 रन बनाए। वही उपविजेता हरदो 15 ओवर में ऑल आउट होकर 122 रन बनाए। वही हरदो टीम के सुमित ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। विजेता टीम को 14 हजार और उपविजेता टीम को 5 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज डॉक्टर पूनम ग्राम विकास संस्थान फतेहपुर की ओर से दिया गया। वहीं संस्था के अध्यक्षा डॉ पूनम सिंह व तहसील प्रभारी महेंद्र सिंह ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट दीया और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को लोअर दिया गया। इसी दौरान संस्था की ओर से क्रिकेट आयोजन समिति के 6 सदस्यों को शाल, गीता और नव वर्ष का कैलेंडर देकर बधाई दी गई । इस दौरान शिव कुमार सिंह, ननकऊ सिंह ,महेंद्र सिंह ओमप्रकाश सिंह ,विजयपाल सिंह, नौशाद अमन आदि मौजूद रहे।