हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर क्षेत्राधिकारी महोदय बिन्दकी के पर्यवेक्षण में गोवध की रोकथाम व अकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 23.07.2020 को समय 08.05 बजे थाना हाजा के उ0नि0 राकेश कुमार मय हमराह फोर्स के सूर्या हास्पिटल के पीछे पेड़ों के पास मोहल्ला पोजेपुर थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर में दबिश दी गयी जहां पर लगभग 100 कि0ग्रा0 गोमांस एक तराजू बड़ा 2 अदद चाकू व 2 अदद कुल्हाड़ी व रखकर काटने का लकडी का गुटका बरामद हुआ तथा 02 अभियुक्तगण 1. नूर अहमद पुत्र जहूर अहमद निवासी मोहल्ला मूलचन्द्रगली नई बस्ती कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर उम करीब 55 वर्ष 2- फारूय पुत्र नूर अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी मोहल्ला मूलचन्द्र गली नई बस्ती कस्बा व थाना जहानाबाद फतेहपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3. अतीक उर्फ बतिया पुत्र रफीक निवासी काजीटोला कस्बा व थाना जहानाबाद फतेहपुर जो मौके से भाग गया जिस पर उपरोक्त अभियुक्तो के खिलाफ थाना हाजा पर मु0अ0सं0 15720,15820,15920 धारा 358 गोवध अधिनियम व 425 आर्स एक्ट पंजीकृत कर मान0 न्यायालय रवाना किया गया ।