हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। शहर के गुरु पैलेस में कायस्थ मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं एम.एल.सी आशुतोष सिन्हा व चित्रांश महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने भाग लिया वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में कायस्थ महासभा के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अनिल श्रीवास्तव एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व सेवानिवृत्त शिक्षक कुंज बिहारी श्रीवास्तव ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव ने किया। वही कार्यक्रम का संचालन कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्त ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम चण्डियाना के भगवान चित्रगुप्त जी के मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती के अवसर पर हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।तत्पश्चात गुरु पैलेस में भगवान चित्रगुप्त जी की आरती की गई और अतिथियों द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव व महामंत्री संजय लाला की टीम को प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई ।जिसमें विवेक श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, डॉ विवेक श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रशांत श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, संजय सिन्हा उपाध्यक्ष, अजीत श्रीवास्तव सुजीत सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव, संजय कुमार, महामंत्री आदित्य श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राहुल चित्रांशी संयुक्त मंत्री तो वहीं युवा जिला अध्यक्ष पद पर अतुल श्रीवास्तव व महामंत्री प्रवीण प्रसून ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कायस्थ बंधुओं को प्रतीक चिन्ह व सील देकर सम्मानित किया गया तो वही कोविड-19 में सराहनीय योगदान देने वाले चित्रांश बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवक, पत्रकारिता, शिक्षक, डॉक्टर सहित कोविड-19 के लिए 51 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जिस ऊर्जा का संचार किया था वह ऊर्जा फतेहपुर के युवाओं में उन्हें कायस्थ बंधुओं के रूप में देखने को मिली साथ ही इस कार्यक्रम में जो एकता की बयार बह रही है वह आगे चलकर मिसाल बनेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव को विशेष सम्मान के साथ नवाजा गया।
कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन की अध्यक्ष निशा श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, चित्रांश महासभा के युवा महामंत्री रामजी श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव शासकीय अधिवक्ता विनीत श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।