हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर-जनपद के नवगुतक कोतवाल से व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करते हुए।अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नवगुतक शहर कोतवाल संतोष कुमार शर्मा से पहले मुलाकात किया।और नवगुतक शहर कोतवाल संतोष कुमार शर्मा ने सभी लोगों को बताया कि हमारे कार्यकाल में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने पाएगा।प्रभाव व अभाव में काम नहीं होगा न्याय को प्रथमिकता दिया जायेगा। कोतवाली और पुलिस चौकियों पर कोई भी दलाल नहीं मिलेगा। कोई भी व्यक्ति चोरी, डकैती, राहजनी, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे घटनाएं करते हैं तो कडी से कडी सजा दी जायेगी। देर शाम एवं रात में घूमते हुए मिलेगा तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर सहित कोतवाली क्षेत्र में पुलसिंग के जवानों को मजबूत किया जायेगा। पुलिस की पैनी नजर कोई भी अपराधी बच नहीं पायेगा।और अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*
व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल सहित समस्त पदाधिकारियों ने कोतवाल के विचारों पर अपनी सहमति जताई,और साथ ही आश्वासन भी दिया कि आप द्वारा नगरहित व व्यापारी हित में जो भी कार्य किए जाएंगें।उनमें हमारा और हमारे व्यापार मण्डल का पूर्ण समर्थन रहेगा।
इस मौके पर संरक्षक कमलेश बाजपेयी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल,अतुल साहू,महामंत्री अनिल साहू,मन्त्री मनोज शुक्ल,अमित सोनी पप्पू, युवा के अध्यक्ष विजय अग्रहारि ,मन्त्री राजू मोदनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री राजू तिवारी, राजू केशरवानी, शमीम अहमद, सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।