सबसे अधिक राजस्व पुलिस तथा विकास से संबंधित रही शिकायतें
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फ़तेहपुर- संपूर्ण समादान दिवस में एडीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कुल 111 शिकायतें आई जिनमें 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।सबसे अधिक राजस्व पुलिस तथा विकास की शिकायतें आई बाकी शिकायतों पर संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष या उनके प्रतिनिधियों को समस्या हल करने के लिए निर्देशित किया गया।
मंगलवार को नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस में एडीएम लालता प्रसाद एसडीएम प्रियंका तथा तहसीलदार गणेश सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे फरियादियों की भीड़ रही कुल 111 शिकायतें आई जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 55 पुलिस विभाग की 22 तथा विकास से संबंधित 16 तथा अन्य प्रकार की 18 शिकायतें आई इस मौके पर एडीएम लालता प्रसाद शाक्य ने मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष या उनके प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में आती है उनके निस्तारण को गंभीरता से लिया जाए जो भी निर्देश दिए जाते हैं उनका अनुपालन किया जाए।और फरियादी की शिकायत का निस्तारण कर अधिकारियों को अवगत कराया जाये ।