आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सौरा निवासी रामबाबू बिश्वकर्मा पुत्र गेंदालाल बिश्वकर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में गले में केबिल का फंदा लगाकर फांसी में झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त समाचार के अनुसार रामबाबू बिश्वकर्मा अपने परिवार के भरण-पोषण हेतु मजदूरी करने झारखंड गया था जंहा गिरिडीरोलिंग मील में मजदूरी कर मजदूरी में मिले पैसों से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था आज संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर केबिल का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पाताल भेज दिया पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है पुलिस ने शव को उसके पैतृक गांव भेजा जहां शव पहुंचते ही दुखों का सागर उमड़ पड़ा म्रतक सादी सुदा था वह दो बेटिया का पिता था परिजनों का रो रोकर बेहाल हो गये है। पूरी घटना थाना बरकट्टा क्षेत्र की है ।