हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। उपजिलाधिकारी सदर श्री प्रमोद झा ने नायब तहसीलदार नगर डॉ सन्तराज सिंह के साथ श्री छोटे लाल यादव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी फतेहपुर व श्री राकेश गौर खाद्य एवं सफाई निरीक्षक नगरपालिका फतेहपुर मय पुलिसबल भेजा।
टीम ने श्री ठाकुर जी स्वीट एंड रेस्टोरेंट्स पटेलनगर ,मुछयी स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट्स जोनिहा चौराहा व मुखलाल स्वीट हाउस पुरानी तहसील के सामनेआदि में साफ़ सफाई व मास्क न लगाने के कारण क्रमशः रुपया 5000,5000,3000 कुल रुपया तेरह हजार का जुर्माना वसूला ।
उपरोक्त प्रतिष्ठानों से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा छीना , पेड़ा मिठाई का सैंपल लेकर भी जांच हेतु क्षेत्रीय खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला गोरखपुर भेजा जा रहा है।