हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर।व्यापार-मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापारियों ने जनहित में किशनपुर रोड (चौड़ाखेर मोड़) के पास सैकड़ों वर्ष पुरानी बनी जर्जर पुलिया के पुननिर्माण हेतु विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान जी से ज्ञापन के माध्यम से की मांग!
विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने जनहित में व्यापार मंडल द्वारा की गई मांग को तुरंत संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह के साथ मौके पर जाकर पुलिया की स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और चौड़ीकरण हो रही किशनपुर रोड के साथ ही पुलिया निर्माण कराए जाने हेतु अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश!
इस दौरान प्रमुख रूप से शाशन से नामित सभासद राकेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र सिंह, व्यापार-मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,मन्त्री मनोज शुक्ल,युवा के उपाध्यक्ष नदीम अहमद सिद्दीकी(एडवोकेट),युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,व्यापार मंडल के राजेन्द्र सिंह,दीपू जी,युवा भाजपा नेता शनि सिंह सेंगर,सुभाष केशरवानी आदि लोग उपस्थित रहें!