—- ज्ञापन के पहले पंचायत कर केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की किया मांग
—- केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर लगाए गए
रिपोटर-हरिओम दिवाकर
बिंदकी फतेहपुर
कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के लोगों ने रेलवे ट्रैक में पहुंचकर अपर उपजिलाधिकारी एक ज्ञापन सौंपा जिसमें केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि यदि कृषि कानून वापस लिए नहीं गए तो इस प्रकार के आंदोलन लगातार चलते रहेंगे ज्ञापन देने के पूर्व यूनियन द्वारा रेलवे ट्रैक के समीप ही पंचायत लगाई गई जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई
गुरुवार को पूर्व घोषणा के अनुसार भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटके लोग कृषि कानून के विरोध में थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत कांसपुर गुगौली रेलवे क्रासिंग के समीप पूर्वान्ह 11:00 से पंचायत शुरू कर दी धीरे धीरे यूनियन के लोगों की भीड़ बढ़ने लगी पूर्वान्ह 1:00 बजे तक भारी भीड़ हो गई भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की पंचायत को यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र दिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार को वापस ले लेना चाहिए किसानों द्वारा लगातार पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अहम त्याग कर कर इस कानून वापस ले लेना ही होगा वरना किसान चुप बैठने वाला नहीं है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साजिश के तहत देश के किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं उन्हें गरीब करना चाहते हैं और किसानों की जमीन देश के चंद बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेचना चाहते हैं लेकिन किसान यह बर्दाश्त करने वाला नहीं है और आर पार का संघर्ष जारी रहेगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि आज राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा और एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाएगा जिसमें कृषि कानून वापस लेने की मांग की जाएगी इस मौके पर तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है और ऐसी किसान विरोधी मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम इस देश का किसान करेगा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकट के जिला उपाध्यक्ष पुन्नू शुक्ला जितेंद्र कुमार मिश्र रमेश कुमार दिनेश प्रसाद सहित सैकड़ों यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे अंत में यूनियन के लोगों ने सीओ योगेंद्र सिंह मलिक की मौजूदगी में अपर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा और कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की गई।