हरीओम दिवाकर की रिपोर्ट
फ़तेहपुर– नौकरी देने के नाम पर बाहरी जनपदों के युवाओ के साथ खेल करने वाले 6 शातिरों को पुलिस ने पकड़ा, जिले में ग्लेज इंडिया कंपनी के नाम से खोलकर बाहरी जिलों के युवाओ को बुलाकर देते थे ट्रेनिग, हजारो युवा इस कंपनी के फ्राड में फसे, पुलिस ने 10 लोगो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, 6 अरेस्ट चार फरार, 8 माह पूर्व पुलिस ने इस कंपनी में ताला डाल करवाया था बंद, फिर से वही संचालित हो रही थी कंपनी, सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास का मामला ।