हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर , मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गांव में बीते बुधवार को एक बेहद दुःखद घटना घटित हुई जहाँ एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई । मानववेश में छुपे दरिंदो नें ऐसी अमानवीय घटना को अंजाम दिया । घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है अन्य आरोपियों को पुलिस खोज रही है | गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल संगठन की महिलाओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंची जहाँ पीड़ित बेटी की माँ, छोटी बहन व अन्य परिवारीजनों से मिली । परिवारीजनों नें बीते बुधवार को घटित हुई घटना की ब्यथा बताई इस दौरान उनकी आँखे आंसुओं से भर आईं।
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल नें परिवारीजनों को सांत्वना दी एवं इस अमानवीय घटना के कुकर्मियों को कठोर से कठोर सजा दिलाये जाने का भरोसा दिलाया ।
इस दौरान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा कि आखिर कब ऐसी अमानवीय घटनाओं पर शासन, प्रशासन रोक लगाने में सक्षम बन पायेगा? आये दिन महिला उत्पीड़न, रेप, हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है । हम शासन, प्रशासन से ये पुरजोर मांग करते हैं की ठोस से ठोस कदम उठाये जायें ताकि ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृति ना हो। इस दौरान प्रीती, राजरानी, सुनीता, वीरमती, बसदेइया, रानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।