पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली बिंदकी पुलिस को पुरस्कार देने के लिए कहा,
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर । कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत 11 नवंबर की सुबह जनता गांव के सभी बाईपास में एक डीसीएम चालक का शव मिलने का पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने खुलासा किया उन्होंने बताया कि डीसीएम गाड़ी में करीब 18 लाख का मोबीआयल लदा हुआ था उसी लूट के इरादे से दो प्रमुख अभियुक्त दुर्गा तथा गोविंद ने डीसीएम के चालक राम आसरे साहू निवासी बडौरी थाना कल्याणपुर को नशे की हालत में करके उसे हत्या कर दी थी और मोबीआयल सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया था और शव को जनता गांव के समीप बाईपास में फेंक दिया था । जिसके चलते लगातार पुलिस और एसओजी टीम लगी रही आज सोमवार को इसका खुलासा किया इस मामले में गोविंद पुत्र जयपाल निवासी परिहारनडेरा थाना कल्याणपुर दुर्गा सिंह पुत्र रमेश निवासी गहलोपुर कानपुर देहात अमित कुमार पुत्र रामदास निवासी कमालपुर थाना रूरा कानपुर अर्जुन पुत्र हीरा निवासी कमालपुर थाना रूरा जनपद कानपुर सोनू राजपुत छत्रपाल सत निवासी सिंघानार थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर को गिरफ्तार कर किया गया है इस मामले में सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार सिंह एसओजी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह एसएसआई आशुतोष कुमार सिंह एसआई इजहार अहमद एसआई महेंद्र सिंह कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय के अलावा अतुल त्रिपाठी इंद्रजीत यादव विपिन मिश्रा हेड कांस्टेबल राजेश सिंह रवि शंकर दुबे ने घटना का पूरा खुलासा किया पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने इस मामले में ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की।