हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा खागा तहसील के अन्तर्गत थाना – खखरेरू तथा थाना – धाता में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति तथा क्षेत्र की समस्याओं को जानने हेतु ग्राम प्रधान, गणमान्य व्यक्तियों, राजस्व एवं पंचायत कर्मियों के साथ आज दिनांक 12/04 /2020 को जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस के कारण एवं बचाव के संबंध में ग्रामों में डुगडुगी तथा मंदिर एवं मस्जिद के लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के दवा विक्रेताओं ने दवा की आपूर्ति हेतु पास जारी किए जाने की आवश्यकता बताई। जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई ई -पास व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया।
कुछ ग्रामों में कोटेदार द्वारा खाद्यान्न राशन सामग्री का सही वितरण ना किया जाना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा ऐसे कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।