नगर में लगातार पड़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर। नगर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं दो अलग-अलग स्थानों में एक परिवार के सात सदस्यों तथा दूसरे परिवार के तीन सदस्यों के करो ना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों स्थानों पर सैनिटाइज कर बैठ कटिंग की गई लोगों से कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की हिदायत भी दी गई।
नगर के लोगों की लापरवाही के चलते लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है यही हाल रहा तो आगामी दिनों में नगर में हालात बहुत बिगड़ सकते हैं नगर पालिका परिषद द्वारा तथा पुलिस और प्रशासन द्वारा बार-बार हिदायत दी जा रही है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले सामाजिक दूरी का पालन करें मास्क लगाएं लेकिन कुछ लोग मानने का नाम नहीं ले रहे हैं उसी का नतीजा है कि नगर में कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है 1 दिन पहले जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने नगर के ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर के परिसर में एक ही परिवार में 7 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी वही नगर के ही मोहल्ला कटरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी जिसके बाद शुक्रवार को दोनों स्थानों पर सैनिटाइजेशन कर बैरिकेडिंग की गई और लोगों को कंटेंटमेंट जून में न घुसने की हिदायत दी गई लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के चलते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक साथ अलग-अलग नगर की चार स्थानों में कैंप लगाकर करो ना जांच हेतु सैंपल लिए हैं नगर के मोहल्ला कटरा महाजनी गली पैगंबरपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चार स्थानों पर अलग-अलग कैंप लगाकर पुलिस की मौजूदगी में कोरोनावायरस की जांच की गई नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह तथा कसबा लेखपाल भान सिंह तथा नगर पालिका परिषद के सफाई नायक रोशन दुबे ने नगर के कई कंटेनमेंट जोन इलाके में सैनिटाइजेशन का काम कराया और लोगों से कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की हिदायत भी दी।