दो कंम्पनियों को सील कर टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
बंद फैक्ट्री से बढ़ते प्रदूषण, दुर्गंध, वह संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका पर ग्रामीणों की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
चौडगरा फतेहपुर। जनपद के मलवाँ विकास खण्ड के रानीपुर गाँव के सामने nh2 नेशनल हाईवे पर बंद पड़ी दो कंपनियों से अवैध चमड़ा कारोबार का मंगलवार को हुआ खुलासा ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर एक शिकायत कर्ता की शिकायत पर तहसील प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची जांच टीम ने फैक्ट्री के अंदर की वीडियो क्लिप बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी। फैक्ट्री के अंदर चमड़े को पहले ब्वॉयलर में डालकर चलाया जाता था। बाद में उसे सुखाने के लिए। कई बीघे में फैलाया जाता था। उप जिलाधिकारी आशीष कुमार के निर्देशन में मौजूद राजस्व कर्मी कानूनगो दिनेश मिश्रा, लेखपाल अभिषेक गुप्ता, शुभम सिंह के साथ मौजूद एसआई ब्रह्मदेव गोस्वामी मय हमराही फोर्स की मौजूदगी में दो दशक से बंद चल रही दोनों फैक्ट्रियों को किया गया सील
चमडा से अवैध खाद बनाने के नाम पर संचालन
कंम्पनी के अंदर मौजूद बहराइच व रायबरेली निवासी श्रमिक शाहरुख इसराइल ने बताया कि हम लोग ₹300 दिहारी पर काम करते थे। हमें खाद बनाने के नाम पर काम पर लाया गया था।
बिना प्रशासन की जानकारी के हो रहा था संचालन
स्थानी ग्रामीणों ने बताया कि दोनों कंपनियां लगभग दो दशक से बंद पड़ी है। लेकिन विगत कुछ माह से कंपनी के अंदर से धुआं निकलने पर कंम्पनी के संचालन की जानकारी ग्रामीणों को हुई। थी। बढ़ते वायु प्रदूषण (धुएं)व दुर्गंध के साथ संक्रामक बीमारियों के खतरे की आशंका को देखते हुए। ग्रामीणों ने विरोध के बाद उच्च अधिकारियों से की थी कंपनी के खिलाफ शिकायत। जहां राजस्व कर्मियों की टीम के साथ प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंम्प
मौका पाकर ट्रैक्टर डीसीएम को संचालकों ने निकाला
टीम द्वारा औंग थाने में जरूरी व आवश्यक कार्य के दिए जाते हैं संचालकों ने मौका पाकर अपने ट्रैक्टर व डीसीएम को मौके से कंम्पनी के बाहर निकाल लिया जिससे कार्रवाई से बचाया जा सके। पुनः पहुंची टीम को मिली जानकारी।
थानाध्यक्ष केशव वर्मा ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों समेत चार पर मुकदमा अपराध संख्या 188/269/270/271 ipc महामारी अधिनियम की धारा 3 व NGT अधिनियम के तहत मालिक आनंदप्रभा, मालिक विशाल अग्निहोत्री आरिफ , अजय निवासी बीकमपुर मुनीम और कई लोग अन्य नाम पता अज्ञात पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।