हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। तेज रफ्तार से जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी छह घायल सूचना पर पहुंची 112 नंबर मौजूद पुलिस के जवान कन्हैया लाल ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ सभी घायलों को भिजवाया अस्पताल।
बिंदकी की ओर से ललौली की ओर जा रही बांदा सागर रोड पर पिकअप तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार सभी 6 लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए मौजूद राहगीरों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी व एंबुलेंस को फोन किया मौके पर पहुंचे 112 नंबर पर तैनात पुलिस के जवान कन्हैयालाल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए खुद सभी घायलों को गाड़ी से निकलवाकर एंबुलेंस में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भिजवाया।
घटना थाना ललौली क्षेत्र के सराय पेट्रोल पंप के आगे की बताई जा रही है गाड़ी इतनी तेज पलटी की सभी बुरी तरीके से घायल हो गए गाड़ी ललौली की ओर जा रही थी मगर पलटने पर उसका मुंह सीधा जोनिहा की ओर हो गया गाड़ी में सवार सभी बनियानी दौलतिया पुर गांव के रहने वाले शिव बहादुर करण कुमार रवि कुमार ओमप्रकाश राकेश कुमार शिव विलास बताए जा रहे हैं ।
जैसे ही इसकी खबर परिजनों को लगी तो परिजनों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय काम की क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया लोगों ने कहा पुलिस ऐसी भी होती है अंजनिया 112 नंबर पर तैनात पुलिस के जवान कन्हैया लाल ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंच गए और इधर उधर घायल पड़े सभी लोगों को एकत्र करके अपने हमराही सिपाहियों के साथ उन्हें एंबुलेंस में तत्काल बिंदकी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने का काम किया है।