हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा कोविड क्वॉरेंटाइन संस्थान – स्पोर्ट्स कॉलेज, नेवलापुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा वहां पर भर्ती व्यक्तियों से सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया गया। भर्ती व्यक्तियों द्वारा भोजन की गुणवत्ता एवं पर्याप्त था के संबंध में संतुष्टि व्यक्त की गई।
फीडबैक में गर्मी के दृष्टिगत ठंडे पानी की आवश्यकता बताई गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि 250 – 250 लीटर की पानी की टंकियां दोनों बिल्डिंग्स में रखी जाए। जिनमें सबमर्सिबल से ताजा ठंडा पानी भरा जाए। फीडबैक के आधार पर नाश्ते का समय प्रातः 9:00 भोजन का समय अपराहन एक से दो के मध्य तथा रात्रि भोजन अपराहन 8:00 बजे निर्धारित किया गया। उन्होंने चिकित्सा विभाग को दोनों प्रश्नों में परिसरों में पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नियमित रूप से बनाए रखने/ करने हेतु निर्देशित किया गया।