हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर। थाना बकेवर क्षेत्र के देवमई बैठका में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे एक बाइक सवार की घटना स्थल में ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे गम्भीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपाहर में दुबेपुर निवासी रामू उर्फ आशू पुत्र जगतपाल अपने साथी अनुज पुत्र राम प्रताप निवासी गोसाईंखेडा के साथ अपने गांव दूबेपुर जारहा था, जैसे ही देवमई बैठका के पास आया। देवमई की ओर से आरहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कुचलकर रामू उर्फ आशू( 28 वर्ष) पुत्र जगतपाल की मौके पर ही मौत हो गई और अनुज पुत्र राम प्रताप गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बकेवर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढा़ढ़स बधाया। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।