हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के नउआ बाग हाइवे से डाक पार्सल के ट्रक से भारी मात्रा में मृत गौ वंशो को बरामद किया है। एस एस आई कैलाश नाथ व उप निरीक्षक किशन सिंह ने चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ा। ड्राइवर पुलिस देखकर ट्रक को रोड में छोड़ भाग गया। ट्रक के अन्दर 24 मृत गौवंश तथा एक जिन्दा गौवंश बरामद हुए है।