हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर चौकी अंतर्गत गाजीपुर रोड अंदौली पुलिया स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर बीती रात चोर सोने चांदी के आभूषण नगदी समेत लाखों का सामान ले गए।
सूचना पाकर क्षेत्रीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शीघ्र ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार लोटहा गांव निवासी राम सजीवन का लड़का सुशील की अंदौली पुलिया में ज्वेलर्स की दुकान हैं ।बताते हैं कि कल शाम को दुकान बंद करके घर चला गया तभी रात के समय चोर ताला तोड़ने के बाद शटर फैला कर अंदर घुसे और वहां रखी तिजोरी को तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब सुशील दुकान आया तो उससे घटना की जानकारी हुई और तत्काल उसने क्षेत्रीय चौकी पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे और गहनता से छानबीन करने के बाद शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया दुकानदार के मुताबिक चोर 5 किलो चांदी तथा लगभग 70 दशमलव 80 ग्राम सोना तथा ₹55000 नगद ले गए हैं।