हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने बीती शाम लाक डाउन एवं डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए जुआं की फड़े सजाकर जुआं खेले जाने की शिकायत जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर हलका इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ दी दबिश! जुआंरियो मचा हड़कंप !
मिली जानकारी अनुसार बीती शाम थाना से उपनिरीक्षक मेहरबान सिंह अपने हमराहियों के साथ जुआ खेलने जाने की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर पहुंचे” नारायणपुर पहुंचते ही रामलीला मैदान में पुराने खंडहर पर ग्रामीण एकत्रित होकर लाक डाउन एवं डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए जुआ खेल रहे थे पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने कुछ जुआरियों को दौड़ाकर पकड़ लिया! पकड़े गए जुआरियों में अतिन, राजू, राजकुमार, मनोज, दीपक, संदीप, शत्रुघ्न आदि निवासी गण नारायणपुर जहानाबाद है जिन पर मुकदमा अपराध संख्या 110/20 जुआ अधिनियम की धारा 13 जुआ और लाकडाउन एवं डिस्टेंसिंग की धारा 188/ 269/270 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई !
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लाकडाउन एवं डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करके गांव में कुछ लोग एकत्रित होकर पुराने खंडहर पर जुआ खेल रहे थे पुलिस ने पहुंचकर जुआरियों को अपने गिरफ्त में लिया जहां माल फड. 52 अदत पत्ते ₹800 नगद 3 मोबाइल और जामा तलाशी पर ₹400 मिले हैं; उक्त जुआरियों पर विधिक कार्रवाई की गई है!