हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर– संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल की अध्यक्षता मे संघ कार्यालय चौक मे सभी पत्रकार व छायाकार बन्धुओ ने पाठक जी के चित्र पर माल्यर्पण किया । गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप मे कवि व साहित्यकार आचार्य विष्णु शुक्ला ने पत्रकार स्व.पाठक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि पाठक जी कलम के धनी थे उनकी कमी सदैव रहेगी । पत्रकारिता जगत मे अपने आप एक मिशाल बने हुए थे ।गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने पाठक जी की लेखनी की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार छेदा लाल पाठक जी ने पत्रकारिता क्षेत्र में तमाम उतार चढाव देखे उन्होंने जनपद में पत्रकारिता की अलख जगाते हुये पत्रकार संघ की नींव डाली थी ।
गोष्ठी में मुख्य रूप से जगत नारायण मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव,अनिल बाजपेयी,अमिताभ बिहारी शरन, सुरेंद्र पाठक,शरद शुक्ला, शमशाद,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,नीरज कुमार, मनभावन अवस्थी, रवीन्द्र सिंह,अजय पटेल, अमित यादव, अशोक सिंह, अरूण कुमार,योगेंद्र मौर्या,रमेश यादव,नागेन्द्र शुक्ला, राम बाबू चतुर्वेदी, अतीक अहमद,मुकेश कुमार हिन्द,सुनील मौर्या, पंकज मौर्या, शाहिद अहमद, इरफान, संजय सिंह,दीपू मौर्या,आदि रहे ।