हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर।
पूर्व विधायक और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम दत्त तिवारी का आज 91 साल की उम्र में निधन हो गया। जिस पर तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
प्रेम दत्त तिवारी ने आज राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर देर शाम उनके घर बिंदकी लाया जाएगा। पूर्व विधायक प्रेम दत्त तिवारी अत्यंत लोकप्रिय और कांग्रेस के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध नेताओं में थे। उनके सीधे संपर्क इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और शंकर दयाल शर्मा जैसे वरिष्ठ तम नेताओं के साथ रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव दत्त तिवारी के तीन पुत्रों में से मंझिलें पुत्र प्रेम दत्त तिवारी ने 1932 में जन्म लिया और स्थानीय नेहरू इंटर कॉलेज व जीआईसी फतेहपुर में भी शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने विधि स्नातक करने के पश्चात फतेहपुर में फौजदारी किया वकालत शुरू की और अपने जीवन के 63 वर्ष उन्होंने विधि व्यवसाय में दिए। प्रेम दत्त तिवारी बिंदकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1967 व 1972 में विधायक चुने गए। उन्होंने 1978 में लोकसभा का भी चुनाव लड़ा लेकिन लियाकत हुसैन से मामूली अंतर से पराजित हुए। प्रेम दत्त तिवारी अधिवक्ताओं के बीच भी काफी लोकप्रिय थे और फतेहपुर कचहरी में इस समय कार्यरत लगभग 200 अधिवक्ता ऐसे हैं जो उनके जूनियर रह चुके हैं। जिला बार एसोसिएशन फतेहपुर के अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा बिंदकी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश द्विवेदी नगर पालिका परिषद बिंदकी के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार गुप्ता दयानंद इंटर कॉलेज बिंदकी के प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता नगर पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल सहित पत्रकारों कवियों शिक्षकों अधिवक्ताओं व राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह है जनपद की बड़ी क्षति है।