हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फ़तेहपुर,04 नवम्बर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत निर्मित होने वाली पानी की टंकियों का केंद्रीय मंत्री जनपद की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने शिलान्यास किया।यह पानी की टंकियों का निर्माण हर घर में नल,हर घर में पानी योजना के तहत कराया जाना है।
हुसैनगंज विधानसभा के हथगाम विकास खंड में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर नल से जल “जल जीवन मिशन” के अंतर्गत कासिमपुर गांव के साथ ग्राम रामपुर मुआरी में 244.97 लाख की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती ने शिलान्यास किया।