जिलापंचायत निधि से पास हुवा 25लाख का 2किलोमीटर का खड़ंजा
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
असोथर/फतेहपुर। क्षेत्र के सरकंडी मौहारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास से 2किलोमीटर तक खराब पड़ी रोड का पूर्व जिलापंचायत सदस्य बृजेन्द्र प्रताप सिंह “बेटू भइया” ने 25लाख की लागत से बन रहे खड़ंजे का किया शिलान्यास।
आप को बता दे कि कस्बा क्षेत्र के सरकंडी गांव के मौहारी प्राथमिक विद्यालय के पास से चड़िया की पुलिया लगभग दूरी 2किलोमीटर की रोड आजादी के बाद से जर्जर पड़ी हुई थी जिसमे न तो आज तक किसी पार्टी के नेता ने ध्यान दिया न ही किसी विधायक या प्रधान ने जबकि इस रोड को गड्ढा मुक्त करवाने में धीरेंद्र चौधरी ने बहुत ही लड़ाई लड़ी थी जिसमे धीरेंद्र चौधरी ने योगी आदित्यनाथ तक इस रोड पर आने वाली समस्या को लेटर लिख के भेज था साथ मे सहयोगी रोशन सिंह, अभिषेक, अचल, राहुल सहित गयी ग्रामवासी भी बहुत प्रयास किये लेकिन सभी लोग असफल रहे सभी ग्राम वासियो के आंखों में निराशा की आस जग गयी थी यह सोच लिया था कि अब कभी इस रोड पर कोई काम नही होगा।
लेकिन पूर्व जिलापंचायत सदस्य बृजेन्द्र प्रताप सिंह “बेटू भइया” ने अथक प्रयासों के बाद जिलापंचायत निधि से 25लाख का खड़ंजा पास करवा लिया जिसका उद्घाटन कर के कार्य भी सुरु करवा दिया गया। जिसमें ग्रामीणों ने रोड पर कार्य सुरु होता देख खुसी के आंसू निकल आये और बेटू सिंह को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
बेटू सिंह ने कहाँ की क्षेत्र में जनता को हो रही तकलीफों को जल्द से जल्द दूर करेंगे वही उन्होंने यह भी कहा कि इस खड़ंजे से आने जाने वाले लोगो को बहुत आसानी स आवागमन फिर सुरु हो जाएगा।