हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी । फतेहपुर जिले के आठ डाकघरो में शुरु आधार बनाने ,संशोधन करने की प्रक्रिया में हीलाहवाली से विद्यार्थी परेशान हो रहे है।सर्वर कि समस्या तो कही मशीन खराब होना और कही पर कर्मचारियो की असंवेदनशीलता से विद्यार्थियो को परेशान होना पड़ रहा है।विकास खण्ड खजुहा के डाकघर खजुहा मे दोपहर से आधार बनाने व संशोधन करने का काम होता है।
शनिवार को एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।कर्मचारियों ने बताया कि सर्वर नहीं है बाद में साइड ना खुलने की समस्या बनी रही जिससे खजुहा व आसपास सहित बकेवर देवरी बुजुर्ग,बकेवर आदि तमाम गांव से आए हुए विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा। इन दिनों विद्यालय में छात्रवृत्ति के फॉर्म भरे जा रहे हैं एवं रजिस्ट्रेशन में भी आधार की अनिवार्यता के कारण छात्र छात्राओं को आधार कार्ड में त्रुटियों का संशोधन एवं जिन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड नहीं बने हैं वह आधार कार्ड बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। किंतु समय से कार्य ना होने से विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ रहा है।