हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का खागा नगर में फूल, मालाओं के साथ उत्साही नारे लगाते हुए किया भव्य स्वागत | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने खागा तहसील अध्यक्ष के पद पर सम्पतिया देवी एवं ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष के पद पर सन्नो चतुर्वेदी को किया मनोनीत | समाज में ब्याप्त उत्पीड़न, अत्याचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष हेतु गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने कमर कस ली है अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की महिलाएं किसी न किसी तरीके से गरीब असहाय जनता की मदद करने के लिए कुछ न कुछ अपने सफल अंदाज में समाज सेवा के लिए तत्पर रहती हैं |
गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर दिन प्रतिदिन सैकड़ो महिलाएं समाज के लिए कुछ अच्छा करने के उद्देश्य के साथ संगठन में सम्मिलित होकर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान कर रही हैं | ऐसे में अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सम्पतिया देवी एवं सन्नो चतुर्वेदी की समाजहित संघर्ष हेतु कर्मठता व परिश्रम का आकलन करते हुए क्रमशः खागा तहसील अध्यक्ष एवं ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष का पद सौंपकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी |
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा की ” हमारे मन में पूर्व से ही समाज के लिए कुछ अच्छा करने की तीव्र इच्छा रही है परन्तु एक ठोस माध्यम ना मिल पाने से कुछ कमी सी महसूस होती थी | अब हम गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के माध्यम से व अध्यक्ष हेमलता पटेल के मार्गदर्शन में ज्यादा प्रभावी ढंग से समाज के लिए कार्य कर सकेंगे हमें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे |”
इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी एवं यह आशा जताई की दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा व सक्रियता के साथ समाज हेतु कार्य करेंगी |इस मौके पर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल बीच में खागा तहसील अध्यक्ष सम्पतिया देवी बाएं ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष सन्नो चतुर्वेदी ( दाएं ), मालती, बसदेइया, राजरानी, गुड़िया, मीना, विनीता, कौशिल्या, कमला, शबाना, रानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं ।