संवाददाता
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर गांव में 12 वर्षीय मंदबुद्धि बच्ची से एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया है। पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बकेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ए.के. गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया, “घटना मंगलवार रात की है। बारह साल की मंदबुद्धि बच्ची को उसका पड़ोसी 29 वर्षीय सेठ कुशवाहा दुकान से सामान दिलाने के बहाने सुनसान जगह ले गया और उससे बलात्कार किया।” उन्होंने बताया,“बच्ची रात करीब 11 बजे अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई।
इसके बाद बुधवार शाम आरोपी सेठ कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।” उन्होंने बताया कि आरोपी पेशे से ट्रक चालक है। एसएचओ ने बताया, “पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।” उन्होंने बताया,“घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार है और उसकी तलाश में उसके संभावित ठिकानों में छापेमारी की जा रही है।”