गंदगी के चलते ग्रामीणों का जीना दूभर जनसुनवाई एप में शिकायत के एक माह बाद भी नहीं कोई कार्रवाई
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर जनपद के मलवां विकासखंड के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में आम रास्ते व घरों के सामने पड़े बड़े पैमाने पर घूर गोबर को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत होने के बावजूद लापरवाह, कर्मचारियों ने नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई। सीएम पोर्टल आईजीआरएस का संज्ञान लेते हुए। ग्राम सचिव देवेंद्र सिंह ने एक हफ्ते में समस्या का समाधान कराने का दिया था आश्वासन लेकिन धरातल में सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। जिससे सीएम पोर्टल (जनसुनवाई एप) का मजाक बनता जा रहा है। पूर्व में भी आवास को लेकर लापरवाह ब्लॉक सचिव ने गैर जिम्मेदाराना रिपोर्ट लगाते हुए पात्र लाभार्थी को अपात्र दिखाया था रिपोर्ट के जरिए जब शिकायत की गई तो लाभार्थी की रिपोर्ट सकारात्मक भेजी गई थी। सफेदपोश नेताओं के कृपा पात्र के चलते लगातार 10 वर्षों से अधिक समय से मलवां ब्लाक में चर्चित सचिव की तैनाती से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।