हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर पराली जलाने से होने वाले नुकसान के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने व पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान चल रहा है।
आज उपजिलाधिकारी सदर महोदय के निर्देश पर ग्राम कोराई,परगना व तहसील फतेहपुर में पराली जलाने पर कार्यवाही की गई।नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय और जिलाकृषि अधिकारी आर पी कुशवाहा द्वारा मौके पर पहुँचकर ग्राम कोराई में पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। ग्राम कोराई के गाटा संख्या 665/0.724 हेक्टेयर पर पराली जलाने पर परमानन्द पुत्र मातादीन के ऊपर जुर्माना किया गया व सुसंगत धाराओं में मलवां थाने पर एफ.आई.आर भी दर्ज कराई गयी।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक आशीष पटेल, लेखपाल व कृषि विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।