हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर-समाधान दिवस में कुल तीन समस्याएं आएं जिनका पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर निस्तारण किया और आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर आपस में चर्चा भी की।
शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया इस मामले में उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में कुल तीन समस्याएं थी जिनका निस्तारण किया गया है इसके अलावा बैठक में मौजूद राजस्व विभाग के कानूनगो तथा लेखपालों के साथ आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई ताकि आने वाले समय में पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराए जा सके इस मौके पर सीनियर सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सब इंस्पेक्टर मान सिंह सब इंस्पेक्टर अकील अहमद कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय के अलावा कानूनगो व लेखपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे