बैठक कर मौजूद लोगों को दी गयी जिम्मेदारी
–
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर – कृषि कानून के विरोध में और सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के लोग आगामी 18 फरवरी को रेलवे ट्रैक जाम करेंगे इस बात का ऐलान यूनियन की हुई बैठक में किया गया है और मौजूद लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई
शनिवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की एक बैठक हुई जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृष कानून पर विरोध जताया गया निर्णय लिया गया कि कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर आगामी 18 फरवरी को थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत मुरादीपुर रेलवे नाका पर रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा बैठक में मौजूद सभी यूनियन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को रेलवे ट्रैक जाम करने व आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई और कहा कि अधिक से अधिक संख्या में यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। बैठक में मौजूद भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुड के जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि कृष कानून के विरोध में 18 फरवरी को रेलवे ट्रैक जाम करने का निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद की तहसील परिसर में यूनियन की एक बैठक होगी जिसमें पिछले कई बार दिए गए ज्ञापनो पर कोई कार्यवाही ना होने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा और यह धरना जब तक जारी रहेगा जब तक की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा बैठक में बिंदकी गांधी चौराहे से कानपुर के लिए डग्गामार वाहन चलाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की गई बैठक में मौजूद तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा कि डग्गामार वाहनों के कारण सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है बैठक में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल के अलावा जिला उपाध्यक्ष पुन्नू शुक्ला जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल महिला इकाई की तहसील अध्यक्ष ममता गुप्ता तहसील उपाध्यक्ष रमाशंकर सूर्यवंशी तहसील उपाध्यक्ष छोटे लाल सोनकर तहसील संरक्षक मणिलाल सोनकर ब्लॉक अध्यक्ष खजुरा राहुल उमराव ब्लॉक अध्यक्ष अमोली हीरालाल प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष देवमई श्यामलाल के अलावा अजीत उत्तम हिमांशु सिंह अतर सिंह यादव धर्मपाल सावित्री शुक्ला प्रिया यादव अरुण कुमार वैरागी अनिल कुमार राम नरेश शुक्ला राकेश कुशवाहा किशन कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।