हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला सलाहकार समिति(डीसीसी) एवं जिला समन्व्य समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक
बैंक अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री
युवा स्वारोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय
स्वतः रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, शिक्षा ऋण प्रगति, राष्ट्रीय आजीविका मिशन
योजना, सोलर लाइट योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आरसेटी प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री
जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा
योजना आदि की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं के आवेदन लम्बित है उन्हें स्वीकृत करके लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय,यदि आवेदन में कोई कमी है तो सम्बन्धित विभाग समंजस्य करके निस्तारण किया जाय।
उन्होने खादी ग्रामोद्योग अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लाभार्थी और बैंक के अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक करके समस्याओ का निस्तारण कराना सुनिश्चित करकें। उन्होने कहा कि के०वाई0सी0 योजना से सम्बन्धित लोग बाहर चले गये है उनकी अलग से सूची तैयार की
जाय। बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगली बैठक में योजना से सम्बन्धित आधार
सीडिंग की रिपोर्ट लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्वंय सहायता समूहो के शत
प्रतिशत खाते खोलकर लाभान्वित किया जाय। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अगले सप्ताह से रोजगार मेला लगाकर रेहड़ी पटरी वेन्डरों के आवेदन भरवाकर त्वरित गति से ऋण स्वीकृत किया जाय। ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्ति हो सकें।
उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि बैंको से सम्पर्क
करके आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारित सुनिश्चित कराये। दीन दयाल उपाध्याय योजना
स्वरोजगार योजना का लक्ष्य 814 के सापेक्ष 290 आवेदन प्राप्त, 267 स्वीकृत, के सापेक्ष 264 का वितरण किया गया है, लम्बित आवेदनों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता
सिंह, क्षेत्रीय प्रबधंक बैंक आफ बड़ौदा, एलडीएम, सहायक निदेशक मत्स्य, सीवीओ,
डीसीएनआरएलएम, खादी ग्रामोद्योग, सहित विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहें।