हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
हुसैनगंज( फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में आज दोपहर कच्चे मकान की छत गिरने से मामा भांजी की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्य एवं रसद मंत्री राघवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और मृतक परिवार को ढांढस बताया ।जानकारी के अनुसार गांव के नरेंद्र पुत्र सट्टा उम्र 17 वर्ष तथा उसकी 2 माह की भांजी पायल पुत्री आसाराम घर पर थे तभी अचानक कच्चे मकान की छत गिर गई जिसमें मामा भांजी की मौके पर मौत हो गई जबकि घर के अंदर मौजूद दो अन्य लोग मलबे में दब गए घटना होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे दोनों लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेजा बाद में मौके पर पहुंची पुलिस मैं छानबीन के दौरान दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक तथा खाद्य एवं रसद मंत्री राघवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह मृतक परिवार के घर पहुंचे और उनको शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।