रिपोटर-हरिओम दिवाकर
फतेहपुर। उपजिलाधिकारी खागा प्रह्लाद सिंह व यूथ आइकन डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में खागा नगर के सभी सरिया विक्रेताओं व लोह सामग्री निर्माताओ के प्रतिष्ठानों में जाकर उन्हें निवेदन पत्र व लाल कपड़ा इस आशय से सौपा और कहा कि जब भी वह सरिया व लोह सामग्री अपने प्रतिष्ठान से दूसरे स्थान में भेजे तो पीछे व आगे की और लाल कपड़ा अवश्य बांधे जिससे सरिया से लदे वाहन के द्वारा ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे लोग घायल न हो ।तत्पश्चात डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ,सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,भोजन जनसेवा सामिति से कुमार शेखर ,खागा व्यापार मंडल से अनुपम शुक्ला व रानू केसरवानी ,संजय केसरवानी,मनीष केसरवानी द्वारा उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह व सी ओ सिटी खागा के प्रतिनिधि को ज्ञापन इस आशय से सौपा कि मानव जीवन के हितार्थ इन सभी दुकानदारो को जागरूक करने में अपना अमूल्य सह्योग प्रदान करे ।