हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर उद्योग व्यापार मण्डल की सम्बद्ध इकाई शाह व्यापार मण्डल की बैठक कस्बा शाह के एक प्रतिष्ठान में आहूत की गई, मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता शाह व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोo इरफान ने की कस्बा शाह में प्रमुख समस्या राष्टीय क्रत बैंक न होने की वजह से अनेक प्रकार की समस्याओं से कस्बे के निवासी ग्राम के किसान व व्यापारी सहित महिलाएं छात्र छात्राये अनेक प्रकार की सुविधा से वंचित बने रहते है, जिसके आवंटन की मांग महाप्रबन्धक भारतीय रिजर्व बैंक से पूर्व में की जा चुकी है, आज की बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ शाह व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल माननीय जिलाधिकारी महोदय को मांगपत्र देकर राष्टीयकर्त बैंक की शाखा के आवंटन की मांग करेगा साथ ही तय किया गया, व्यापारियों की सुविधा हेतु संगठन के कार्यालय का निर्माण किया जाएगा, साथ ही व्यापारियों की सुविधा हेतु समस्याओ, सुझाव शिकायतों हेतु पेटिका का आवंटन कराया जाएगा, बैठक में राजाराम अग्रहरि, पप्पू गुप्ता मितुल गुप्ता विनोद सिंह कासिम कमलाकांत मिश्रा लालू पठान राजेन्द्र नारायण गुप्ता, अभिषेक गुप्ता विमल सट्टा दीपक कुमार सुशील गुप्ता उपस्थित रहे बैठक का संचालन महामंत्री अनिल वर्मा ने किया।