हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी /फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट महिला इकाई की एक बैठक हुई जिसमें संगठन मजबूती पर बल दिया गया साथ ही इस बात पर निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक रक्तदान शिविर तथा नेत्र शिविर लगाकर एक पुण्य का कार्य किया जाएगा जिसमें सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कटरा में मीनू ओमर के आवास पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट की महिला इकाई की बैठक हुई जिसमें बावजूद नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने संगठन मजबूती पर बल दिया और कहा कि निश्चित रूप से संगठन में नगर की अधिक से अधिक व्यापारी महिलाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए एक सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि महिला व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जल्दी महिला व्यापार मंडल द्वारा नगर में एक रक्तदान शिविर तथा नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित होगी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट महिला इकाई की संरक्षक डॉली गुप्ता के अलावा दीपाली गुप्ता रन्नो गुप्ता ममता ओमर मिशा आर्य मणि श्रीवास्तव ममता गुप्ता नीरज गुप्ता रमा गुप्ता शशि सीमा देवी ज्योति ओमर पूजा ओमर सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहे।