हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। निदेशक होम्योपैथिक उत्तर प्रदेश एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी फतेहपुर के निर्देशानुसार व शासन के मंशानुरूप कोविड 19 संक्रमण काल मे रा.हो.चि. खागा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा० के० बी० सचान एवं स्टॉफ कर्मचारी श्री घनश्याम कुमार द्वारा दिनांक-17/06/2020 बुधवार को इम्यूनिटी बूस्टर आर्सेनिक एल्बम 30 को नगर पंचायत खागा की चेयरमैन साहिबा श्रीमती गीता सिंह को नगर पंचायत खागा के समस्त स्टाफ हेतु वितरण के लिए दिया गया ।
इस अवसर पर औषधि की सेवन विधि उससे लाभ तथा संक्रमण से बचाव एवं शासन द्वारा दी गयी गाइडलाइन जैसे- हैडवाश , मास्क, सोशल डिस्टैसिग आदि के बारे मे भी बिस्तार पूर्वक बताया गया ।
इस अवसर पर श्री रामगोपाल सिंह ,श्री सदानन्द ,श्री रमेश सिंह अग्रहरि, श्री मनोज आदि लोग उपस्थित थे । चेयरमैन साहिबा ने चिकित्सक व स्टॉफ को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया।