हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर, खागातहसील के भखनने गाँव के मजरे लाखीपुर गाँव की निवासी रामा देवी जो की लाखीपुर गाँव की आशाबहु है स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार अपने गांव आशाबहू होने के नाते लाखीपुर गांव में सर्वे कर रही थी की गाँव के बाहर से कौन कौन आया है कोई बीमारी से ग्रसित तो नही है तभी लाखीपुर गाँव निवासी संजय पटेल आशा बहु को गाली गलौज देने लगा तो आशा बहू ने विरोध किया कि गाली गलौज ना करिए मेरी ड्यूटी है कि लोगों का के बारे में सरकार को सूचना दें तभी संजय पटेल ने आशा बहू को गाली देते हुए जमीन में पटक दिया और मारपीट पर उतारू हो गया लोगों की भीड़ देखते ही संजय पटेल वहां से भाग निकला और आशा बहू को जान से मारने की धमकी देते हुए बोला दोबारा गांव में डॉक्टरी दिखाई तो जान से मार दूंगा आशा बहू रोते हुवे वापस आकर सारी जानकारी स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर में डॉक्टरों को बताया कि साहब वहां का निवासी संजय पटेल ने मेरे साथ बहुत अभद्रता का व्यवहार किया मेरे साथ मारपीट की और अश्लील हरकत पर उतारू हो गया ।