हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
अमौली(फतेहपुर)। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा गांव में औचक छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब व महुआ का लहन बरामद किया गया।
जनपद के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी जाफरगंज के कुशल पर्वेक्षण में अवैध शराब बिक्री एवं निष्कर्षण के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा चांदपुर थाना क्षेत्र के केवलापुर मैं औचक छापेमारी व दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब व महुआ का लहन बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई की अगुवाई में बनाई गई संयुक्त टीम में संदीप कुमार आबकारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष चांदपुर दीन दयाल सिंह, उप निरीक्षक राजेंद्र त्रिपाठी, विवेक यादव, केएल गौतम, सिपाही महेश सिंह, अनुज यादव, सुचिता तिवारी, काजल, प्रतिमा, आबकारी आरक्षी विकास चंद्र भारती आदि आदि के द्वारा मौके पर महुआ का लहन नष्ट कर भारी संख्या में अवैध शराब पकड़ी गई। वही मौके से तीन तस्करों राजकुमार (48) पुत्र श्रीपाल, राजपूत (45) पुत्र श्रीपाल व राममनोहर (46) पुत्र चंद्रभान को गिरफ्तार कर संदिग्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।