हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी। आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई ने तीन अलग अलग जगहों से कुल चार अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ धर दबोचा मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिंदक थाना क्षेत्र अंतर्गत का है पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिंदकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह थाना बिंदकी के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीशंकर बाजपेई मय हमराही आबकारी टीम क्षेत्र बिंदकी व बिंदकी कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार रॉय मय हमराह के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब की रोकथाम अभियान के तहत बिंदकी नगर के मोहल्ला जहानपुर,पैगम्बरपुर,लंका रोड केवटरा से अवैध देशी कच्ची शराब व मार्का देशी शराब व मार्का अंग्रेजी शराब का व्यापक रूप से बरामदगी के साथ चार नफ़र अभियुक्त/अभियुक्ता रामकिशोर उर्फ गटान पुत्र शंकर गोस्वामी निवासी मो.जहानपुर बिंदकी रेखा गोस्वामी पुत्र रामकिशोर गोस्वामी निवासी मो. जहानपुर कस्बा बिंदकी आदर्श सोनकर उर्फ कल्लू पुत्र मुन्ना उर्फ बसंतलाल सोनकर निवासी मो.पैगम्बरपुर कस्बा बिंदकी गीता गोस्वामी पत्नी गोकुल गोस्वामी निवासी मो.लंका रोड केवटरा कस्बा बिंदकी के पास से अवैध कच्ची शराब 40 लीटर ( 04 प्लास्टिक की पिपिया ) पॉवर हाउस मार्का देशी शराब 35 शीशी ( प्रति 200 ml ) बंटी बोधिका मार्का अंग्रेजी शराब 32 शीशी ( प्रति 180 ml )मैजिक मूवमेंट ऑरेंज मार्का अंग्रेजी शराब 17 शीशी ( प्रति 180 ml )माल सहित समस्त अभियुक्त व अभियुक्ता आदि लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है इस मौके पर आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीशंकर बाजपेई कस्बा इंचार्ज बिंदकी रीतेश कुमार रॉय का0 सन्दीप तिवारी,महिला क0 नीतू,हे0का0 आबकारी शशिभूषण,हे0का0 आबकारी विकास चन्द्र,आरक्षी आबकारी सन्तोष कुमार तिवारी,आरक्षी आबकारी अफजद हुसैन,आरक्षी आबकारी नारायन दत्त तिवारी सहित समस्त टीम उपस्थित रही !