हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर : जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहता।
जनपद के सभी चौराहे में पुलिस बल मौजूद रहता है उसके बावजूद भी अपराधी बिना किसी खौफ के अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले इलाके कलेक्टरगंज सिंडीकेट बैंक के पास अवैध शस्त्र के साथ पीआरवी की मुस्तैदी मे दबोच लिया गया।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पुत्र राम सजीवन गुप्ता जो कि राधा नगर निवासी बताया जा रहा है अवैध असला एवं 315 की कई जिंदा कारतूस ओं के साथ पीआरवी यूपी 32 डीजे 3511 में तैनात शिवाकांत तिवारी होमगार्ड गोविंद प्रसाद मौर्य के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आरोपी लक्ष्मी बैंक के आसपास चक्कर लगा रहा था और साथ में दूर मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी 78 डी 1120 खड़ी की हुए था।
जिसे प्यार भी में तैनात सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया और शहर में होने वाली एक बड़ी घटना बच गई।