हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
जहानाबाद ,फतेहपुर, जनपद के थाना जहानाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढवां के एक अरहर के खेत में 65 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ| शव की शिनाख्त दरियापुर बिंदकी निवासी चंद्रपाल वर्मा ने अपनी बहन केउलापति पत्नी लक्ष्मण गांव बोधीपुर थाना चांदपुर के रूप में की| शिनाख्त करने के पश्चात पुलिस प्रशासन थाना जहानाबाद को सूचना दिया जहां सूचना पाते ही थाना प्रभारी संजय संधू पुलिस महकमे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे| मृतका के पास अरहर के खेत में एक सीसी स्टील की कटोरी पानी की बोतल एवं जहरीले पदार्थ भी बरामद हुए|
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मृतका के भाई चंद्रपाल वर्मा ने मौत के पीछे ससुराल वालों के हाथ की आशंका जताई| चंद्रपाल ने बताया कि इस मौत के पहले भी कुछ वर्षों पहले लक्ष्मण के एक बेटे की मौत हुई थी जिसके जिम्मेदार भी वही थे| इससे पूर्व लक्ष्मण की बेटी का भी वही हाल हुआ जिसका आज तक पता नहीं चला| मृतका के ससुराल पक्ष से काफी समय तक कोई नहीं पहुंचा घंटो बाद बेटा मनोज कुमार घटनास्थल पर आया और बताया की मां 15 सितंबर से सास बहू से झगड़ा करके घर से गायब है |
पुलिस प्रशासन मौके का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तहकीकात में जुटी है|