फर्रुखाबाद-जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। दोनों टीके लगने के बाद भी भाजपा सांसद, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और एक लेखपाल संक्रमित हो गए। सांसद के भतीजे भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिले में सोमवार को 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे जिले में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 6000 पहुंच गया है।जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आवास पर स्वास्थ्य टीम से परिवार और स्टाफ की कोरोना जांच कराई। इसमें सांसद, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती राजपूत और भतीजा राहुल राजपूत कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीनों लोग होम आइसोलेशन में हैं। सांसद और उनकी पत्नी कोरोना टीका के दोनों डोज लगवा चुके हैं। उधर तिर्वा कालोनी निवासी लेखपाल ने जुकाम, बुखार व खांसी आने से भोलेपुर पीएचसी में एंटीजन किट से जांच कराई। वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला।लेखपाल ने 11 फरवरी को पहला टीका, जबकि 16 मार्च को दूसरे डोज का कोरोना टीका लगवाया था। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर सुबह आई जांच रिपोर्ट में 58 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह सोमवार को जिले में 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें फतेहगढ़ के जेएनवी रोड निवासी महिला व युवक, तलैया लेन निवासी एक परिवार की दो महिला व बच्चा, हाथीखाना निवासी बालिका, सिविल लाइन निवासी युवक संक्रमित पाए गए।
श्यामनगर निवासी मां-बेटा, अधेड़, बढ़पुर निवासी सास-बहू, शिव कालोनी निवासी महिला, लालबाग निवासी वृद्ध, मोहल्ला खतराना निवासी युवक, अधेड़, लोहाई रोड निवासी किशोर, छक्कानाजिर कूंचा निवासी अधेड़, बजरिया सालिगराम निवासी किशोरी, कादरीगेट निवासी युवक, नुनहाई निवासी युवक, अढ़तियान निवासी महिला डाक्टर, आवास विकास कालोनी निवासी युवक व शहर के 5 अन्य लोग संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा नागर पट्टी निवासी महिला, गड़रियन नगला निवासी युवक, आफीसर क्वार्टर बरेली निवासी महिला, कमालगंज के शास्त्रीनगर निवासी दो युवक, राजेपुर के गांव खरगपुर निवासी युवक, बकसपुर निवासी महिला, राजेपुर निवासी वृद्ध, अधेड़ व महिला, जसूपुर गढ़िया निवासी दो बालक, शमसाबाद के गांव अकबरपुर निवासी महिला, अलेपुर निवासी महिला, ललौर निवासी युवक, जगदीशपुर निवासी युवक, ऊधौपुर निवासी युवक, पहाड़पुर निवासी बालक व ऊगरपुर निवासी अधेड़, मोहम्मदाबाद के गांव नवादा दोयम निवासी वृद्ध व महिला, करथिया निवासी वृद्ध, नवाबगंज निवासी तीन महिलाएं, गुठिना निवासी युवक, कुतुबुद्दीनपुर निवासी वृद्ध व युवक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में अब तक 6000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 4682 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 93 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में अभी 325 केस एक्टिव हैं।
दोनों टीके लगने के डेढ़ माह बाद तक करना होगा बचाव
फर्रुखाबाद। जिले में वैक्सीन के दोनों डोज का टीका लगवाने के बाद भी सांसद, उनकी पत्नी व लेखपाल के कोरोना पॉजिटिव होने से लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि यह नया वायरस है। इसके परीक्षण के साथ गाइड लाइन भी बदल रही हैं।
दोनों डोज का टीका लगवाने के डेढ़ माह बाद तक लोगों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ भीड़ में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद उस व्यक्ति के संक्रमित होने के बावजूद बीमारी की गंभीरता कम रहती है। टीका शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। टीका लगने के डेढ़ माह बाद पूरी तरह एंटीबॉडी तैयार हो जाती है। उन्होंने अपील की 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग जल्दी ही अपना टीकाकरण करा लें। कोरोना से खुद को सुरक्षित करने के लिए वह अपनी जिम्मेदारी समझें और नजदीकी बूथ पर पहुंचकर नि:शुल्क टीका लगवाएं।
कमालगंज में भी तेजी से फैल रहा कोरोना
कमालगंज। कस्बे में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। सोमवार को सीएचसी में 59 लोगों की कोरोना जांच हुई। एंटीजन टेस्ट में 5 लोग पॉजिटिव निकले। इनमें 2 कस्बे के व 3 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। नगला पजाबा निबासी बीज व्यापारी 35 वर्षीय युवक व इसके 12 साल के पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। व्यापारी का याकूतगंज में बीज भंडार है। गंगाइच में 36 वर्षीय युवक को सांस लेने में परेशानी थी। जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कस्बे में गंगा गली गढ़िया में 17 वर्षीय किशोरी व 20 वर्षीय युवती पॉजिटिव निकली। लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरारी में 12 व जहानगंज में 18 लोगों ने जांच कराई