अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद – पुलिस ने सोमवार शाम को गांव सिरसा के प्राथमिक स्कूल के पीछे खुले में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी। मौके से कासगंज के लोहा व्यापारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 56 बने, अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया गया है। फैक्टरी संचालक और उसका बेटा भाग निकला। अवैध शस्त्र पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी।एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा के प्राथमिक स्कूल के पीछे छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी। 29 बने और 27 अधबने तमंचे बरामद किए गए।मौके से सिरसा निवासी टिंकू कुमार शर्मा, मोनू शर्मा, गांव बिलसड़ी निवासी श्याम शंकर उर्फ नन्हेलाल, कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव थानागांव निवासी लोहा व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता को पकड़ा गया। फैक्टरी संचालक जयनेंद्र उर्फ जैना और उसका पुत्र राहुल उर्फ रामभजन भाग निकले।
एसपी ने बताया कि तमंचे पंचायत चुनाव में बेचने की तैयारी थी। पांच हजार रुपये में तमंचा और दस हजार रुपये में देशी रायफल बेचते थे। तमंचे कहां और किस-किस को बेचे इसकी जांच कराई जा रही है।
एसपी ने दावा किया कि दोनों फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। एसपी ने शस्त्र फैक्टरी पकड़ने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता में एएसपी अजय प्रताप, सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर, प्रशिक्षु सीओ विवेक कुमार, एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा, कंपिल एसओ जेपी यादव मौजूद रहे।