अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद- जनपद में शुक्रवार को नौ सरकारी अस्पतालों में 390 बुजुर्गों और 480 स्वास्थ्य व फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। बुजुर्गों को पहला और स्वास्थ्य व फ्रंट लाइन वर्करों को दूसरा डोज दिया गया है।गत माह टीका लगवाने वाले 393 स्वास्थ्य कर्मी और 210 फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरा टीका लगना था। इनमें 299 स्वास्थ्यकर्मी व 181 फ्रंट लाइन वर्कर ने ही टीका लगवाया। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमारी से ग्रसित लोगों सहित 390 लोगों को पहला टीका लगाया गया।लोहिया अस्पताल में 262, सिविल अस्पताल में 177, सीएचसी बरौन में सात, कायमगंज में 102, शमसाबाद में 73, नवाबगंज में 26, राजेपुर में 72, कमालगंज में 70 व सीएचसी मोहम्मदाबाद में 81 लोगों को टीका लगाया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि लोहिया अस्तपाल व सिविल अस्पताल लिंजीगंज में प्रतिदिन और सीएचसी पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में 60 फीसदी पंजीकृत व 40 फीसदी बगैर पंजीकृत व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत पंजीकृत व 50 प्रतिशत बिना पंजीकरण वालों का टीकाकरण होगा।
सांसद ने 250 रुपये देकर लगवाया टीका
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत सुबह आवास विकास कालोनी स्थित द केयर हास्पिटल पहुंचे। उन्होंने पंजीकरण कर 250 रुपये जमा किए और कोरोना का पहला टीका लगवाया। सांसद ने बताया कि टीका लगवाने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। सभी को आगे बढ़कर टीका लगवाना चाहिए। तभी कोरोना पर पूरी तरह जंग जीती जाएगी। डॉ.केएम द्विवेदी ने बताया कि उनके अस्पताल में 20 लोगों को रुपये देकर टीका लगवाया है।