अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
फरुखाबाद – मुख्य विकास अधिकारी की निजी फेसबुक आईडी हैक कर उससे उनके दोस्तों को रुपये मांगने के लिए मैसेज भेजे गए। दोस्तों ने फोन कर इसकी जानकारी दी। इसपर सीडीओ ने अपने स्टेनो से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया हैमुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की निजी फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली। इसके माध्यम से उनके दोस्तों को खाने के लिए रुपये मांगने के मैसेज भेज दिए गए। शनिवार शाम को दोस्तों ने फोन कर मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी की तो पता चला किसी ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है।मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल अपनी फेसबुक आई बंद की और बाद में उसका पासवर्ड बदल दिया। उन्होंने अपने स्टेनो शिव प्रभंजन सिंह से फतेहगढ़ कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिलाई। इस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जांच होने पर ही स्पष्ट होगा कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हुई है कि उसका किसी ने क्लोन बनाया है। मैसेज में बैंक खाता संख्या भी दी गई थी। हालांकि किसी दोस्त ने उसमें रुपये नहीं भेजे।