अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद – शनिवार को थानों में आयोजित समाधान दिवस में अधिकांश मामले जमीन पर कब्जे संबंधी थे। अधिकारियों ने समस्याएं सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को कायमगंज में हुए समाधान दिवस में तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह से हमीरपुर खास की अफसाना ने शिकायत की कि न्यायालय से स्टे होने के बावजूद आरोपित विवादित भूमि पर निर्माण कर रहे हैं। नरसिंहपुर के बृजमोहन व ज्योना के विमलेश ने चकरोड से अतिक्रमण की शिकायतें कर उन्हें हटाने की मांग की। ममापुर की ऊषा देवी ने दूसरे पक्ष पर सार्वजनिक रास्ते का खड़ंजा उखाड़ कर कब्जा का आरोप लगाया। नवाबगंज थाने में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम ने समस्याएं सुनीं। उन्होंने पूर्व की समस्याओं को रजिस्टर पर अंकित न देख महिला कांस्टेबिल रोशनी से नाराजगी जताकर अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी पूनम जादौन समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे। थाना शमसाबाद में भूमि विवाद संबंधी 12 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम नरेंद्र कुमार ने लेखपालों को निर्देश दिए कि आबादी से संबंधित विवाद की पैमाइश न करें। सीओ राजवीर सिंह, थाना प्रभारी आरके रावत मौजूद रहे। मेरापुर थाने में उप जिलाधिकारी कायमगंज नरेंद्र सिंह व सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर ने समस्याएं सुनी। कुल आठ प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधी आए। जिनके निस्तारण के लिये टीमें भेजी गईं। मोहम्मदाबाद कोतवाली में तीन प्रार्थना पत्र आए जिनके निस्तारण के लिए टीमें भेजी गई हैं। एसडीएम सदर अनिल कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौजूद रहे। कमालगंज थाने में क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा ने समस्याएं सुनी। थानाध्यक्ष अजय नारायन सिंह ने बताया जमीन संबंधी विवादों के कुल सात प्रार्थना पत्र आए थे। एक का निस्तारण कराया। फर्रुखाबाद कोतवाली में चार मामले में आए। जिनमें जांच के आदेश दिए गए। मऊदरवाजा थाने में पांच शिकायतें आईं, जिनमें तीन का निस्तारण कर दिया गया। दो में जांच के आदेश दिए गए। फतेहगढ़ कोतवाली में पांच मामले आए। पांचों का निस्तारण कर दिया गया।